उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से टकराई कार, दारोगा की मौत

यूपी के औरैया में आज एक दारोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.

सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत.
सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत.

By

Published : May 31, 2021, 6:00 PM IST

औरैया:जिले में सोमवार सुबह दिबियापुर थाने में तैनात एसआई पवन यादव (32) अपनी कार से कहीं जा रहे थे. दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राजपुर के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार एसआई पवन यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
दिबियापुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक पवन यादव की सड़क दुर्घटना की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस के अलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.

कहां के रहने वाले थे एसआई
उनके साथी पुलिसकर्मी बताते हैं कि एसआई पवन यादव मूल रूप से झांसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव के रहने वाले थे. उपनिरीक्षक पवन यादव का 2015 बैच में सिलेक्शन हुआ था. इसके बाद सन 2017 में औरैया जनपद में पहली पोस्टिंग हुई थी.

घर में दो बच्चों और पत्नी को अकेला छोड़ गए एसआई
एसआई पवन यादव की शादी करीब 7 वर्ष पूर्व हुई थी. एसआई पवन यादव का एक 5 वर्षीय पुत्र और 3 वर्षीय पुत्री है.

एसपी अपर्णा गौतम का बयान
एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि दिबियापुर थाने में तैनात एसआई पवन यादव की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार एसआई पवन यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details