औरैयाः थाना कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर घर में खेल रही मासूम की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करंट लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
औरैयाः करंट लगने से मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम
औरैया जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेलते समय बच्ची पंखे में उतर रहे करंट की चपेट में आ गई.
दिबियापुर रोड स्थित पाल टेंट हाउस के पड़ोस में रहने वाले पंकज बाबू की डेढ़ साल की मासूम अनवी गुरुवार की दोपहर लगभग ढाई बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान उसकी दादी दुकान में एक तरफ चल रहे पंखे की हवा में सो रही थी. तभी खेलते-खेलते अनवी दुकान में चल रहे पंखे के पास पहुंच गई और पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गई.
मासूम के पिता पंकज ने बताया कि वे अपने काम पर गए थे, तभी अनवी पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गई. थोड़ी देर बाद जब अनवी की दादी की नींद टूटी तो उन्होंने अनवी को पंखे से चिपका पाया, जिसे देखकर वो चिल्लाने लगी. बच्ची की चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और पंखे का तार हटाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.