उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: 'आजादी के अमृत महोत्सव' का शुभारंभ, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, जमकर लगे भारत मां के नारे - Inauguration of Azadi Ka Amrit Mahotsav

औरैया में गुरुवार सुबह आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ. जहां स्कूली बच्चों ने सुबह प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी शहर तिलक स्टेडियम से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई तिलक स्टेडियम में ही समाप्त हुई.

आजादी का अमृत महोत्सव.
आजादी का अमृत महोत्सव.

By

Published : Aug 11, 2022, 1:39 PM IST

औरैया:उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में आज 'आजादी के अमृत महोत्सव' का शुभारंभ कई स्कूलों के नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर की. इस दौरान कई बच्चे भारत माता, महात्मा गांधी के भेष में दिखाई दिए.

बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 11 से 17 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' व अमृत महोत्सव मनाए जाने का आवाहन किया था, जिसे लेकर गुरुवार सुबह 07:30 बजे औरैया में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें कई स्कूलों के नन्ने बच्चों ने भारत माता व महात्मा गांधी का भेष बनाकर पूरे नगर में प्रभात फेरी निकाली. ये प्रभात फेरी शहर तिलक स्टेडियम से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई तिलक स्टेडियम में ही समाप्त हुई.

जमकर लगे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे
हाथों में तिरंगा और तख्ती लिए इन नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रभात फेरी पर जिसकी भी नजर पड़ी तो सभी के मुंह से वंदेमातरम व भारत माता की जय के नारे निकल ही गए. प्रभात फेरी में भारत माता व महात्मा गांधी के भेष में नन्ने-मुन्ने बच्चों में देश के प्रति जुनून देखते बन रहा था. इस दौरान डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एडीएम रेखा एस चौहान, सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव व एसडीएम सदर मनोज सिंह समेत जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

औरैया डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आज अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ है. जिसे लेकर स्कूलों के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने शहर में प्रभात फेरी निकाली. जहां आज गुरुवार से लेकर 17 अगस्त तक लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-आजादी का अमृत महोत्सव: हेमा मालिनी ने कहा- विपक्षी पार्टियां भी तिरंगा यात्रा से जुड़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details