औरैया:जनपद के सदर कोतवाली में पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए. साथ ही जनपद के टॉप टेन अपराधियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया.
कानपुर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में वह अपराध नियंत्रण की समीक्षा करने आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि जनपद के टॉप टेन अपराधियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करें. वहीं उन्होंने अधिकारियों को भी इस बात का निर्देश दिया कि ध्यान रखें कि ऐसा कोई अपराधी तो नहीं है, जो विकास दुबे जैसा हो. जो अपने मोबाइल या अन्य नेटवर्क के माध्यम से दूसरों से किसी भी प्रकार के संबंध बनाए हुए हो. आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठीक बनी हुई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता ख्याल रखा जा रहा है.