उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: आईजी कानपुर रेंज और कमिश्नर ने अधिकारियों संग की बैठक - कमिश्नर सुधीर एम बोबडे

आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल को औरैया का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. नोडल अधिकारी बनने के बाद शनिवार को आईजी कानपुर और कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने औरैया पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

आईजी कानपुर और कमिश्नर अधिकारियों संग की बैठक.
आईजी कानपुर और कमिश्नर अधिकारियों संग की बैठक.

By

Published : Apr 25, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार भी अथक प्रयास कर रही है. शासन ने कोरोना से प्रभावित जिलों में विशेष निगरानी के लिए 18 मण्डलों के उच्चाधिकारियों को आदेश दिए हैं. इसमें से आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल औरैया के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

आईजी कानपुर और कमिश्नर ने अधिकारियों संग की बैठक.

आईजी कानपुर और कमिश्नर ने की बैठक

नोडल अधिकारी बनने के बाद शनिवार को आईजी कानपुर और कमिश्नर ने औरैया पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर जिले के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए. आईजी मोहित अग्रवाल और कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए कोई भी रियायत नहीं की जाएगी. यदि कोई भी लॉकडाउन या प्रशासन के अन्य निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश

आईजी ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन का सही ढंग से पालन कराया जाए. उन्होंने मीडिया के जरिए जनपदवासियों से लॉकडाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनिति, अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ सहित जनपद के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details