उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: आईजी और कमिश्नर ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्रों और क्वारेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के औरैया में मंडलायुक्त और आईजी कानपुर रेंज ने जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों और क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में प्रस्तावित एल वन कोविड-19 अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

आईजी और कमिश्नर ने किया क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण.
आईजी और कमिश्नर ने किया क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण.

By

Published : Apr 30, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: मंडलायुक्त और आईजी कानपुर रेंज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में प्रस्तावित एल वन कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मरीजों को दी जाने सुविधाओं से संबंधित तैयारियों को देखा. जिस पर उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उन्हें इस अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि मरीजों की आवश्यकताओं से संबंधित सुविधाओं को अभी से दुरुस्त कर लिया जाए. मंडलायुक्त और आईजी ने अस्थाई स्क्रीनिंग कैंप, आश्रय स्थल के रूप में चयनित किए गए योगीराज श्री कृष्ण महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया.

मंडलायुक्त और आईजी ने अछल्दा के शक्ति गेस्ट हाउस के क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने वहां पर रुके 45 लोगों का हालचाल जाना व उनके लिए सभी सुविधाओं हेतु एसडीएम को निर्देश दिए. उन्होंने वहां पर चल रही किचन का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने कहा कि सभी क्वारेंटाइन व्यक्तियों को समय से खाना दिया जाए. उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि महिलाओं एवं उनके बच्चों आदि के लिए दूध की कमी नहीं होनी चाहिए.

मंडलायुक्त और आईजी ने हॉटस्पॉट बने गांव हालेपुर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कुछ ग्रामीणों से बातचीत की और पूछा कि उन्हें पर्याप्त राशन मिल रहा है या नहीं. जिस पर ग्रामीणों से संतोषजनक जवाब मिला. उन्होंने उपजिलाधिकारी रमेश यादव को निर्देश दिए कि वह गांव में गेहूं खरीद से संबंधित सभी जानकारी का प्रचार प्रसार कराएं एवं छूटे हुए परिवारों के राशन कार्ड बनाकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. साथ ही सफाई कर्मचारी लगाकर पूरे गांव की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए.

इसे भी पढ़ें-औरैया: वीडियो बनाने से नाराज पुलिस ने की युवक की पिटाई

आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराया गया है. साथ ही सभी पुलिस कर्मियों की लगातार ट्रेनिंग व ब्रीफिंग की जा रही है कि यदि उन्हें किसी कोरोना मरीज के निकट जाना पड़ता है तो उन्हें किन-किन प्रोटोकॉल का पालन करना है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details