उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट - औरैया समाचार

औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस गोलीकांड में मृतक महिला की मां भी गंभीर रूप से घायल बतायी जा रही है.

auraiya news
औरैया में महिला की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jan 14, 2021, 12:00 PM IST

औरैया : जनपद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसे पुलिस की नाकामी कहा जाए या फिर अपराधियों के बुलंद होते हौसले. जिले में एक ही दिन में हुई दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बुधवार की सुबह फफूंद थाना क्षेत्र में एक महिला की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई थी. वहीं देर रात एरवाकटरा थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी ही ससुराल में घुसकर कई राउंड फायर की. इस गोलीकांड में गोली लगने से 26 वर्षीय विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उसकी मां की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

दरअसल, एरवाकटरा थाना क्षेत्र स्थित कुचैला गांव निवासी मोहिनी का उसके पति सौरभ से तीन वर्षों से विवाद चल रहा था. बुधवार की रात सिरफिरे पति ने अपनी ही ससुराल में जाकर अपनी पत्नी मोहनी (26) पर गोलियों से वार कर दिया. वहीं बेटी को बचाने आई मां पर भी आरोपी ने फायरिंग कर दी. इस गोलीकांड में आरोपी की पत्नी मोहनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास शारदा (45) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई.

एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गईं हैं. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details