औरैया:कोतवाली क्षेत्र के कसबा खानपुर निवासी तीन तलाक पीड़िता नाजो पत्नी निजामुद्दीन अपनी तीन पुत्रियों सानियां, अलीजा और फलक के साथ कोतवाली पहुंची. जहां उसने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले इटावा जिले के बकेवर मोहल्ला हाफिज नगर निवासी निजामुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके तीन पुत्रियां हुईं. इसी बात को लेकर उसका पति उसे आए दिन प्रताड़ित करता था. पति को उससे पुत्र की चाह थी.
पुत्र की चाह में दिया तलाक
- पीड़िता के मुताबिक़ उसका पति उसकी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं था.
- प्रतिदिन की मारपीट से तंग आकर उसने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ कोर्ट में दहेज का मुकदमा कर दिया.
- मुकदमे के कारण वह पिछले चार साल से अपने पिता नूर अहमद के घर कसबा खानपुर में बच्चियों के साथ रह रही है.
- चार दिन पहले उसका पति निजामुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन जो अपने वार्ड हाफिज नगर का सभासद भी है.
- उसके माता-पिता के कसबा खानपुर स्थित आवास पर आया.
- उसने पहले कोर्ट में चल रहे मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया.
- पीड़िता के मना करने पर उसने उसकी लात-घूसों से पिटाई की.
- चार साल की मासूम बच्ची फलक को यमुना नदी में फेंकने के लिए पकड़ ले गया.
- इस पर उसकी मां ने विरोध करते हुए शोरगुल मचा दिया.
- ग्रामीणों की मदद से उसकी पुत्री को बचाया जा सका.