औरेयाः अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सुरखीपुर गांव में आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस फोर्स ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक शिवकुमार अपनी पत्नी श्रृजा के साथ अजीतमल के सुरखीपुर में अपने साढ़ू श्यामकिशोर के मकान में रहते थे. देर रात किसी बात को लेकर पत्नी श्रृजा से विवाद हुआ. विवाद के बाद पति ने तमंचे से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.