उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैयाः पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद की ले ली जान - पत्नी की गोली मारकर हत्या

यूपी के औरैया में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच रविवार देर रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.

etv bharat
पति ने की पत्नी की हत्या.

By

Published : Feb 10, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरेयाः अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सुरखीपुर गांव में आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस फोर्स ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति ने की पत्नी की हत्या.

पुलिस ने बताया कि मृतक शिवकुमार अपनी पत्नी श्रृजा के साथ अजीतमल के सुरखीपुर में अपने साढ़ू श्यामकिशोर के मकान में रहते थे. देर रात किसी बात को लेकर पत्नी श्रृजा से विवाद हुआ. विवाद के बाद पति ने तमंचे से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें-औरैया: छात्र की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मृतक शिवकुमार ने अपनी जमीन बेच दी थी और कर्ज होने के कारण पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था. रविवार देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद पति ने घटना को अंजाम दिया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details