औरैया : औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. वारदात चार माह पहले मार्च महीने की है. छोटी बहन के प्रेम -प्रसंग से नाराज भाई ने बहन की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया था. दरअसल, बेला थाना क्षेत्र के गांव डमरपुर नहर में बीते चार मार्च को एक युवती का शव मिला था. अब इस मामले की जांच कर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवती के प्रेम प्रसंग से खफा होकर भाई ने ही अपनी बहन की हत्या कर दी थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात को स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी भाई को जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि बीती चार मार्च 2021 को क्षेत्र के गांव डमरपुर नहर में युवती का अज्ञात शव मिला था. शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत का कारण सर में चोट लगने से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने 31 मई को मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने मामले के खुलासा के लिए सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने टीम गठित की थी. काफी समय बाद शव की पहचान बिधूना थाना क्षेत्र के वसई निवासी विशंभर सिंह की 16 वर्षीय पुत्री शबनम के रूप में हुई थी. जिसके बाद पुलिस मामले का खुलासा करने में लगी हुई थी.
जानकारी देतीं एसपी अपर्णा गौतम
आखिर भाई ने क्यों की अपनी ही बहन की हत्या पुलिस पूछताछ में मृतिका के भाई रोहित ने कबूला कि उसकी 16 वर्षीय बहन शबनम का पड़ोस के गांव में किसी लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो उसे पसन्द नहीं था. उसने अपनी बहन को काफी बार समझाया भी था, लेकिन शबनम ने उसकी बात नहीं मानी. एक दिन ऐसे ही समझाने के दौरान दोनों में हाथा-पाई शुरू हो गयी. जिसके बाद उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए बहन के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं-मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर बदमाशों ने की फायरिंग
एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बीती 4 मार्च को बेला थाना अंतर्गत डमरपुर नहर में एक युवती का शव मिला था. जिस पर पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद शव की शिनाख्त कर मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में पकड़ा गया युवक मृतिका का सगा भाई है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बहन शबनम का पड़ोस के गांव के किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उसे पसन्द नहीं था. जिसके बाद उसने अपनी बहन के सिर पर डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी थी. शव को रात में अपनी ही गाड़ी से नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल व गाड़ी बरामद कर आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार भेज दिया है.