औरैया: जिला के ककोर-बुजुर्ग में एक परिवार के तीन नाबालिग बच्चे जीवन से संघर्ष कर रहे हैं. ये हर रोज रोटी, कपड़ा और मकान की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं. इनके पिता राकेश वाल्मीकि की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. पिता का साया उठने से लक्ष्मी, अजितेश व पुष्पा अनाथ हो गए.
इन बच्चों की मुसीबत में अब अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने सहारा दिया है. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर बच्चों के राशन की उपलब्धता के लिए तत्काल निर्देश दिए हैं. बच्चों को पीएम आवास से मकान और शिक्षा भी मिलने की आस जगी है.