उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती ने सोशल मीडिया के जरिये लगाई सुरक्षा की गुहार, माता-पिता पर लगाए गंभीर आरोप - युवती ने सोशल मीडिया के जरिये लगाईसुरक्षा की गुहार

यूपी के औरैया में एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वीडियो में युवती माता-पिता समेत थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगा रही है. युवती का कहना है उसके माता-पिता ने दबाव बनाकर प्रेमी के खिलाफ गलत बयान दर्ज करवाये हैं और अब उसे मारने की साजिश रच रहे हैं.

सोशल मीडिया के जरिये लगाई सुरक्षा की गुहार
सोशल मीडिया के जरिये लगाई सुरक्षा की गुहार

By

Published : Jul 15, 2021, 6:02 PM IST

औरैया: जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने सोशल मीडिया के जरिए अपने माता-पिता सहित थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती अपने आप को औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र की निवासी बता रही है. वीडियो में युवती अपने माता-पिता समेत अछल्दा थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कह रही है कि वह एक युवक से प्यार करती है. जिसकी वजह से उसके माता-पिता उससे नाराज चल रहे हैं और उसे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. इसकी वजह से वह बहुत ही डरी हुई है.

दरअसल, युवती अपने प्रेमी के साथ अपना घर परिवार छोड़कर चली गई थी. जिस पर युवती के माता-पिता के द्वारा अछल्दा थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. कुछ समय बाद पुलिस दोनों को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद पुलिस और युवती के माता-पिता ने दोनों को करीब 5 दिन तक थाने में बैठाए रखा. युवती से जबरन उसके प्रेमी के खिलाफ बयान दिलवाने के लिए दबाव बनाया गया. जिसके बाद उसे मजबूरन अपने प्रेमी के खिलाफ न्यायालय में बयान देने पड़े और उसके प्रेमी को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया.

अब युवती ने वीडियो वायरल कर औरैया डीएम और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही वीडियो में वह अपने प्रेमी को छोड़ने के साथ अपने माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी अपील कर रही है.
इसे भी पढ़ें-29 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए अलकायदा से जुड़े तीनों आतंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details