औरैया:जिले में 29 नवंबर को कोचिंग गई एक छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. बदमाशों ने इसकी वीडियो बनाकर छात्रा को वायरल करने की धमकी दी और शादी का दबाव बनाने लगे. पीड़िता का आरोप है पुलिस शिकायत दर्ज करने के बजाय समझौता करने की बात कह रही है. जिलाधिकारी से शिकायत के बाद 4 आरोपियों के खिलाफ औरैया कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
औरैया में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, डीएम के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां 29 नवंबर को छात्रा का अपहरण किया गया था. छात्रा का आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बजाय समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था. वहीं जिलाधिकारी से शिकायत के बाद चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी सुनीति.
क्या है पूरा मामला
- औरैया कोतवाली क्षेत्र में 29 नवंबर को एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म हुआ.
- कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा को स्कॉर्पियो सवार चार युवकों ने गाड़ी में खींच लिया.
- स्कॉर्पियो में दुष्कर्म कर बदमाशों ने उसकी वीडियो भी बना ली और छात्रा पर शादी का दबाव बनाने लगे.
- इसकी शिकायत करने पर छात्रा को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी.
- छात्रा ने पूरी बात परिजनों को बताई, जिसके बाद वह औरैया महिला थाना पहुंचे.
- यहां मुकदमा दर्ज न करने और समझौता करने की बात कही गई.
- जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद में 3 साल के बच्चे के साथ कुकर्म, हालत गंभीर
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST