औरैयाः पुलिस ने गुरुवार को ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय 5 ठगों को गिरफ्तार किया है (fraud in Agro Fertilizer dealership). ये भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर एजेंसी की फर्जी वेबसाइट बनाकर डीलरशिप देने के नाम पर लोगों को शिकार बनाते थे. पुलिस ने इनके पास से 4 लाख रुपए की नगदी, फर्जी सील मोहर, फर्जी दस्तावेज व दो चार पहिया गाड़ियां बरामद की हैं.
जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त 2022 को दिबियापुर थाना क्षेत्र के औंतों ग्राम प्रधान अनिल कुमार से ठगी की गयी थी. भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर एजेंसी शाखा बरेली के पदाधिकारी बनकर उनकी बिल्डिंग में सेंटर खोलने व डीलरशिप देने के नाम पर ठगों ने ढाई लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी लेकर फरार हो गए. प्रधान को जब उनके साथ ठगी होने की जानकारी मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने इसकी जानकारी औरैया पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित प्रधान की तहरीर के आधार पर 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
केस दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज बैंक स्टेटमेंट एवं सर्विलांस के जरिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही थी जो जनपद में आकर फर्जी डीलरशिप देने के नाम पर ठगी कर फरार हो गए थे. गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर एजेंसी के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों कारों में 5 लोग सवार थे. जिनके कब्जे से फर्जी फर्टिलाइजर कंपनी से संबंधित कई फर्जी दस्तावेज नगदी व अन्य सामग्री बरामद हुई.
नाम बदलकर करते थे ठगीःएसपी चारू निगम ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर एजेंसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेला से दिव्यापुर की तरफ आ रहे दो चार पहिया वाहनों को घेराबंदी कर रोक लिया. दोनों कार में विनोद कुमार सविता पुत्र जोधी प्रसाद, अनूप सविता पुत्र जोधी प्रसाद, गोपीचंद्र सविता पुत्र जोधी प्रसाद, अनूप शर्मा पुत्र स्वर्गीय विश्वेश्वर दयाल निवासीगण ग्राम अल्लीपुर बंडिया जनपद सीतापुर व हरिवंश सविता पुत्र काशीराम निवासी नरायन नगर हेमपुरवा सीतापुर को हिरासत में ले लिया.
इसमें मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार सविता और विनोद कुमार पुत्र जोधी प्रसाद ने बताया कि वह एक भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर के नाम से एक फर्जी कंपनी चलाता है जिसका वह मैनेजर है. वह और उसके साथी अपना नाम बदलकर विभिन्न जिलों व राज्यों में किसानों और ग्राम प्रधानों को चिन्हित कर फर्जी डीलरशिप देने के नाम पर ठगी का काम करते हैं. गिरोह के मास्टरमाइंड विनोद कुमार सविता ने बताया कि उसने अपने सगे दो भाई अनूप सविता व गोपीचंद्र सविता के साथ मिलकर ठगी का यह कारोबार शुरू किया था.
इन-इन जनपदों में कर चुके हैं ठगीःपकड़े गए अभियुक्त विनोद कुमार ने बताया कि वह व उसके साथियों ने जनपद सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, फैजाबाद, प्रतापगढ़, प्रयागराज, हरदोई व छतरपुर मध्य प्रदेश में करोड़ों रुपए की ठगी का काम किया है. और हम लोगों ने औरैया जनपद में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ेंःफिरोजाबाद में नकली आभूषण बेचने वाले 5 नटवरलाल गिरफ्तार