उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वृद्धों व महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले चार युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

By

Published : Sep 4, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 9:44 PM IST

औरैया पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
4 टप्पेबाज धरे

औरैया:जनपद पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 41,500 रुपए की नगदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 3 मोबाइल फोन बरामद किए है.

दरअसल बीती 19 जुलाई 2022 को बिधूना कोतवाली क्षेत्र के पूर्वा धन्ना निवासी विपिन कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि वे क्षेत्र स्थित केनरा बैंक से 90 हजार रुपए निकालकर घर जा रहे थे. तभी सामान लेते समय बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति उनका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर CCTV कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी थी.

गिरोह से बरामद सामान
जानकारी देतीं एसपी चारू निगम
शनिवार को एसओजी टीम व बिधूना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि CCTV फुटेज के आधार पर जनपद में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले टप्पेबाज फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले है. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बाइक का पीछा किया. थोड़ी देर बाद पुलिस को दो अन्य बाइकों पर चार लोग घटना कारित करने की नीयत से कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में रेकी करते मिले. पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक सुनील उर्फ पंकज उर्फ दीपू पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गहेसर थाना दिबियापुर, बड़े उर्फ रोशनलाल पुत्र सिपाहीलाल निवासी सराय गढ़ेवा थाना रूरा जिला कानपुर देहात, राजकुमार उर्फ राजू काना पुत्र राम सिंह निवासी पढीन दरवाजा औरैया व हरीबाबू पुत्र प्रभु दयाल निवासी नवले पुर्वा चौकी भदसान थाना अजीतमल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मौका पाकर दूसरी बाइक पर सवार गौरव पुत्र हाकिम निवासी लालपुर अछल्दा औरैया व सोनू भाग गए.


यह भी पढे़ं:नकली सोने को असली बताकर झांसा देने वाले पांच टप्पेबाज दबोचे


एसपी चारू निगम ने बताया कि जनपद में लुटेरों व टप्पेबाजों के गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. बीते दिनों बिधूना कोतवाली क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी में पुलिस CCTV की मदद से टप्पेबाजों को पकड़ने की फिराक में थी. तभी शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टप्पेबाज फिर से टप्पेबाजी की फिराक में निकले है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कानपुर देहात के डेरापुर से गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढे़ं:आगरा पुलिस ने दबोचा ईरानी गैंग, पुलिस अधिकारी बन लोगों से करते थे टप्पेबाजी

Last Updated : Sep 4, 2022, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details