औरैया:सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे-19 पर चिरूहली के समीप इटावा से औरैया की ओर जा रही स्कूटी में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी पर सवार एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत महिला व उसका भाई घायल हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डंपर ने स्कूटी सवार चार लोगों को रौंदा, मौत - national highway 19
यूपी के औरैया जिले में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी पर सवार एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
हिरासत में आरोपी ड्राइवर
शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे-19 पर चिरूहली के समीप बाबरपुर से औरैया की ओर जा रहे भीखमपुर दयालपुर निवासी राज गौतम उम्र करीब 22 वर्ष अपनी बहन प्रीती गौतम 20 वर्ष व अपने 10 वर्षीय भतीजे और 12 वर्षीय भतीजी के साथ स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी टंपर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढे़ं-सड़क हादसे में दो युवकों की मौत