औरैया: योगी सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए इन दिनों लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में दोहरे हत्याकांड के आरोपी सपा एमएलसी कमलेश पाठक के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन ने सपा एमएलसी के विद्यालय जनक दुलारी इंटर कॉलेज का तिहाई हिस्सा प्रशासन ने ढहाया.
पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक के स्कूल पर चला बुलडोजर क्या है पूरा मामला
दरअसल, 15 मार्च 2020 को दिन दहाड़े अधिवक्ता और उसकी बहन की पुलिस की मौजूदगी में जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सपा एमएलसी कमलेश पाठक पर आरोप लगे थे. इसी मामले को लेकर प्रशासन ने यह कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद रहा.
दोहरे हत्याकांड के आरोपी सपा एमएलसी कमलेश पाठक के पुत्र डॉ. तिलक राज पाठक ने बताया कि उनकी दादी के नाम पर सन् 1994 से विद्यालय संचालित किया जा रहा था. जिसका शिलान्यास श्रंगरीय पीठ के शंकराचार्य जी ने किया और उद्दघाटन उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने किया था. जिसको सरकार ने आज राजनैतिक विद्वेष के तहत गिरा दिया है. इससे पहले उन्हें और उनके परिजनों को प्रशासन की ओर से आज तक कोई भी नोटिस या पत्र नहीं मिला और न ही जमीन का चिन्हीकरण किया गया था. सरकार ने रविवार के दिन ही उनके विद्यालय के एक तिहाई हिस्से को अवैध बताकर बुल्डोजर से गिरवा दिया.