औरैया:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में NH-2 पर बनी मंडी समिति के सामने सवारी भर रही रोडवेज बस में कार ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि कानपुर की तरफ इटावा जा रही कार खड़ी बस में जा घुसी. हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
औरैया: सड़क हादसे में पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर - auraiya police
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस में कार ने टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफाई पीजीआई में भर्ती कराया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
कानपुर की तरफ से जा रही रोडवेज बस जब औरैया मंडी गेट के सामने पहुंची, तभी पीछे से आ रही कार ने बस में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार पांच युवक घायल हुए हैं. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उन्हें सैफाई पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
मामला करीब 4.30 बजे के आसपास का है. जहां एक रोडवेज बस खड़ी थी, तभी कार सवार पांच लड़के आ रहे थे, जिन्होंने बस में पीछे से टक्कर मार दी. पांच लोग घायल हैं. घायलों को सैफाई पीजीआई रेफर किया गया है.
सुरेंद्र नाथ, सीओ सिटी