औरैया: कोतवाली अजीतमल क्षेत्र अंतर्गत मुगल रोड स्थित हीरो के शोरूम में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इस दौरान करीब 45 नई गाड़ियां एवं सर्विस होने को आई 5 गाड़ियां जलकर पूरी तरह से राख हो गईं. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. सुबह मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंट्रोल रूम को जानकारी दी.
- हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम में मंगलवार की देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई.
- आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी एजेंसी संचालक प्रमोद कुमार शुक्ला को दी.
- सूचना पाते ही एजेंसी संचालक फायर स्टेशन को जानकारी दी.
- इसके बाद ग्रामीणों और एजेंसी संचालक ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
- आग इतनी भीषण थी कि सर्विस सेंटर से शोरूम में पहुंच गई.
- शोरूम चारों ओर से बंद होने के चलते नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी मशीनें भेजीं.
- दीवार तोड़कर शोरूम के अंदर लगी आग पर काबू पाए जाने का प्रयास शुरू किया गया.
- डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और एजेंसी संचालक ने आग पर काबू पाया.
- आग पर काबू पाए जाने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंचीं, तब तक आग ने एजेंसी को पूरी तरह से राख कर दिया था.
- आंकलन के हिसाब से एजेंसी मालिक ने बताया कि शोरूम में 45 नई गाड़ियां और सर्विस के लिए आई 5 गाड़ियां थीं.
- इसके अलावा एजेंसी के दस्तावेज सहित अन्य कागजात भी जलकर राख हो गए.