औरैया:जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के फफुंद रोड स्थित पब्लिक परम रेडीमेड और साड़ी सेंटर पर मंगलवार की रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई. ऊपरी मंजिल में परिवार के लोग फंसे हुए थे. भीषण आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. आग इतनी भीषण थी कि, Gail और औरैया की पांच गाड़ियां आग बुझाने जुटी. दमकलकर्मीयों ने सीढ़ी लगाकर परिवार के लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान सीओ सुरेंद्र नाथ समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थे.
दिबियापुर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी रवि शुक्ला की पब्लिक परम साड़ी और गारमेंट्स की दुकान है. इसमें चार मंजिल तक शोरूम और गोदाम है. चौथे और पांचवे मंजिल पर तीनों भाइयों का एक परिवार रहता है.
औरैया के रेडीमेड शोरूम और गोदाम में भीषण आग इसे भी पढ़े-लालकुआं इलाके के रिहायसी मकान में चल रही थी अवैध फैक्ट्री, आग लगने से भारी नुकसान
मंगलवार की रात करीब 9 बजे अचानक दूसरी मंजिल में आग लग गई. कपड़े की दुकान और गोदाम होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसबल और दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. वहीं, आग की वजह से गोदाम और दुकान के ऊपरी मंजिल में बने घर में फंसे लोगों को दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
आग में एक महिला और एक बच्चा फंसा हुआ था. उन्हें बचाने के लिए पड़ोस के मकान की दीवाल तोड़ी गयी. कुछ दमकलकर्मी घर के अंदर भी गये लेकिन, बच्चे और महिला को निकालने में असफल रहे. बच्चे और महिला को बचाने के लिए देर रात तक रेस्क्यू चलाया गया. रेस्क्यू के बाद महिला और बच्चे को सकुशल बहार निकाला गया. इस हादसे में दो लोगो की मौत हुयी है.फिलहाल आग लगने का कारण स्प्ष्ट नहीं हो पाया है.आग से करीब 50 लाख से अधिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़े-प्रेमी से मिलने आयी प्रेमिका की गाड़ी में लगी आग, प्रेमी के परिजनों पर आरोप