औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात दिबियापुर स्थित एक तीन मंजिला फुटवियर की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि उसने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटें आसमान में दूर से देखी जा सकती थीं. मामले की जानकारी मिलते ही पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई.
औरैया: शॉर्ट सर्किट से फुटवियर की दुकान में लगी भीषण आग - auraiya latest news
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार रात तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
![औरैया: शॉर्ट सर्किट से फुटवियर की दुकान में लगी भीषण आग फुटवियर की दुकान में लगी आग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9131978-thumbnail-3x2-image.jpg)
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने औरैया के साथ-साथ गेल, इटावा व कानपुर देहात की दमकलकर्मियों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक अमला भी मौके पहुंच गया. औरैया के साथ-साथ आसपास जनपदों के दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की. दमकलकर्मियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि इमारत की दूसरी मंजिल पर लगे गीजर में आग लगते ही वह तेज धमाके के साथ फट गया.
सीओ सिटी सुरेंद्र ने बताया कि दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी. काफी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो आनन-फानन में गेल कम्प्रेशर, इटावा व कानपुर देहात की फायर ब्रिगेड को बुलवा लिया गया है.