औरैया:कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे की औरैया एनकाउंटर में मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते जनपद औरैया की साइबर सेल टीम ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. साइबर सेल टीम के प्रभारी ने बताया कि लगातार औरैया जनपद को अपराध का मुख्य अड्डा बनाये जाने के उद्देश्य से यह खबर चलाई जा रही थी, जिसकी सत्यता पुलिस अधीक्षक ने स्वयं परखी.
औरैया: विकास दुबे से जुड़ी गलत जानकारी देने पर मुकदमा दर्ज - criminal vikas dubey
यूपी के औरैया में साइबर सेल की टीम के प्रभारी ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. विकास दुबे से संबंधित गलत जानकारी देने पर यह एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
इस मामले में साइबर सेल की टीम के प्रभारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बताया गया कि विभिन्न ग्रुप एवं फेसबुक अकाउंट के माध्यम से यह दर्शाया जा रहा है कि कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे का मोबाइल लोकेशन औरैया में दिखाई दे रहा है. इसके अलावा यह भी दिखाया जा रहा है कि विकास दुबे की आखिरी लोकेशन औरैया में दिखाई दी है. इसके उपरांत यह भी भ्रामक प्रचार किया गया कि जनपद की सीमा के अंतर्गत विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने कहा कि उन्हें विगत दिनों से जानकारी मिल रही थी कि जनपद की सीमा के अंतर्गत कानपुर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी ठहरा हुआ है. इस मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.