उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैयाः आढ़तों पर सब्जियों के चढ़ते-उतरते भाव से किसान परेशान - औरैया समाचार

यूपी में एक ओर जहां पिछले साल सब्जी के दाम आसमान छू रहे थे, वहीं नए साल की शुरुआत में सब्जियों के दाम कम होने से आम लोगों को राहत मिली है. सब्जी के दाम गिरने की वजह से आढ़ती और किसानों का मुनाफा कम होने लगा है, इससे वे काफी परेशान हैं.

सब्जियों के उतरते चढ़ते भाव
सब्जियों के उतरते चढ़ते भाव

By

Published : Jan 8, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैयाःजिले में आढ़तों पर सब्जियों के उतार-चढ़ाव पर लोगों की अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं रहीं. वहीं किसानों के मुताबिक सब्जियों के भाव गिरने से उनका मुनाफा काफी कम हो गया, तो सब्जी के भाव बढ़ने से खरीदारों को संकट का सामना करना पड़ रहा था. अब तक महंगाई की चरम सीमा पकड़े प्याज के दामों में लोगों ने गिरावट आने से राहत की सांस ली.

देखें वीडियो.

एक ओर अब से कुछ दिन पहले तक प्याज के बढ़े दामों के चलते राजनीति के गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं अब प्याज 100 रुपये प्रति किलो से घटकर 60 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है. 200 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन अब 100 से 150 रुपये किलो तक बिक रहा है.

पढ़ें- लखनऊ में वकील की गला रेत कर हत्या, एक गिरफ्तार

सब्जियों के आढ़ती मुनीम का कहना है कि बढ़े दाम के कारण अब टमाटर 20 रुपये प्रति किलो हो गया है. जो पहले 10 रुपये किलो था. हालांकि सब्जियों के गिरते भाव आमजन के लिए भले ही खुशी लाए हों, लेकिन किसान और आढ़ती नाखुश दिखाई दे रहे हैं. धनिया, चने का साग, बंदगोभी, गोभी और कमल की जड़ अपने प्रमुख दामों से घटकर बाजार में बिक रहे हैं. आढ़तों पर बैठे मुनीम ठेकेदार और किसान के साथ आमजन ने भी अपने-अपने गणित के मुताबिक अलग-अलग इच्छाएं व्यक्त करते दिखाई दिए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details