औरैयाःजिले में आढ़तों पर सब्जियों के उतार-चढ़ाव पर लोगों की अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं रहीं. वहीं किसानों के मुताबिक सब्जियों के भाव गिरने से उनका मुनाफा काफी कम हो गया, तो सब्जी के भाव बढ़ने से खरीदारों को संकट का सामना करना पड़ रहा था. अब तक महंगाई की चरम सीमा पकड़े प्याज के दामों में लोगों ने गिरावट आने से राहत की सांस ली.
एक ओर अब से कुछ दिन पहले तक प्याज के बढ़े दामों के चलते राजनीति के गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं अब प्याज 100 रुपये प्रति किलो से घटकर 60 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है. 200 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन अब 100 से 150 रुपये किलो तक बिक रहा है.