उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान को खेत खोदने पर मिले सोने के सिक्के, जानिए फिर क्या हुआ - ताजपुर गांवॉ

औरैया में एक किसान को खेत में खोदाई करने के बाद जमीन से सोने के सिक्के मिले. इनके साथ दो चांदी के सिक्के भी पाए गए. ये सिक्के मुगलकाल के बताए जा रहे हैं.

farmer-found-gold-and-silver-coin-at-farm-in-auraiya
farmer-found-gold-and-silver-coin-at-farm-in-auraiya

By

Published : Sep 3, 2021, 3:31 PM IST

औरैया:जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में सोने और चांदी के सिक्के मिलने के मामला सामने आया है. सभी सिक्कों पर उर्दू की भाषा में कुछ लिखा हुआ है. लोगों का मानना है कि ये सिक्के मुगलकाल के हैं. इन सिक्कों में अच्छा खासा वजन है. ये सिक्के काफी चमकदार भी हैं. किसान ने सिक्के मिलने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इन सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया.

जानकारी देता किसान रामबाबू

औरैया के ग्राम बादशाहपुर छेउक में गुरुवार को दीपू अपने घर के पास खेत में खुदाई कर रहा था. तभी खुदाई के दौरान उसका फावड़ा किसी धातु से टकराया. दीपू ने जब उसे हाथों से मिट्टी हटाकर देखा तो वहां 16 सोने व 2 चांदी के सिक्के मिले. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस और सीओ सदर सुरेन्द्रनाथ यादव ने रामबाबू और उसके बेटे दीपू को हिरासत में लेकर पूछताछ की.


राम बाबू ने बताया कि उसका छोटा बेटा दीपू घर के बाहर खेत की मिट्टी खोदकर डाल रहा था. तभी खुदाई के दौरान 16 सोने के सिक्के और दो चांदी के सिक्के मिले. पुलिस ने उससे इस बारे में पूछताछ की और सभी सिक्के अपने साथ ली गयी. इस जगह पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई गांव के लोगों को सिक्के मिल चुके हैं.

बादशाहपुर छेउक में खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्कों की चर्चा जोरों पर है. कुछ ग्रामीणों ने कहना है कि दीपावली से यहां ग्रामीणों को एक-दो सोने के सिक्के मिल रहे थे. गुरुवार देर शाम को खुदाई के दौरान निकले सिक्कों की खबर आग की तरह फैल गई.

ये भी पढ़ें- यूपी में बुखार, डेंगू से मौत पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, बोली- कोविड से नहीं सीखा योगी सरकार ने कोई सबक


सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि सहायल थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में गुरुवार की रात सूचना प्राप्त हुई थी. इसमें खुदाई के दौरान कुछ पीली और सफेद धातु के सिक्के मिलने की सूचना मिली थी. इन पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था. पुलिस ने 10 पीली और 2 सफेद धातु के सिक्कों को कब्जे में ले लिया था और खेत पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. इसके साथ ही पुरातत्व विभाग को अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details