औरैया:हेयर ऑयल के नाम पर फर्जी पैकिंग करके बिक्री करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है. लाखों रुपए का माल बरामद किया गया है. खाली बोतल, भरी बोतल, स्टीकर आदि बरामद कर पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है.
औरैया: लाखों रुपये का डाबर आंवला तेल की नकली पैकिंग करने वाला गिरफ्तार - औरैया समाचार
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक नामी गिरामी कंपनी हेयर ऑयल के नाम पर फर्जी पैकिंग कर रही थी. डाबर आंवला तेल के फर्जी पैकिंग करने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके पास से लाखों रुपये का माल भी बरामद किया गया.
नकली डाबर आंवला तेल.
फर्जी आंवला तेल का पैकेर गिरफ्तार-
- मामल दिबियापुर थाना क्षेत्र का है.
- दिल्ली से आये जैस्मीन और डाबर आंवला कंपनी के सर्वेयर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने छापा मारा.
- भारी मात्रा में लाखों रुपये का फर्जी आंवला तेल और जैस्मीन की खाली बोतल रैपर आदि बरामद किया.
- एक कारोबारी को पकड़ भी लिया है और तत्काल दिबियापुर पुलिस ने कार्रवाई की.
- पिछले कई दिनों से जानकारी दे रहे सर्वेयर ने पुलिस को सूचना दी थी.
- कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की कमाई करने वाले युवक को कानून के शिकंजे में लिया.
इसे भी पढ़ें- औरैया: 5 किलो 700 ग्राम गांजा सहित तीन कारोबारी गिरफ्तार
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST