उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Encounter in Auraiya: पुलिस और गांजा तस्करों में मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार - औरैया मुठभेड़ में 4 गिरफ्तार

औरैया में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस को 35 किलो गंजा बरामद किया. मामले की जांच की जा रही है.

Encounter in Auraiya
Encounter in Auraiya

By

Published : Feb 15, 2023, 9:55 AM IST

औरैयाः जनपद के बेला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. जिले के गैली मोड़ के समीप बुधवार की सुबह तड़के कार सवार गांजा तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी. वहीं, पुलिस ने अन्य तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा, एक तमंचा, खोखा और कारतूस बरामद किया गया.

एसपी चारू निगम ने बताया कि औरैया की एसओजी टीम और बेला पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी करने के लिए कुछ लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसके बाद एसओजी टीम सक्रिय हो गयी. सूचना के मुताबिक बिधूना से बेला की तरफ जा रही एक सफेद रंग की कार का पीछा किया गया. एसओजी की टीम ने बेला थाना पुलिस के साथ मिलकर गाड़ी की घेराबंदी का प्रयास किया.

इसके बाद बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में कार सवार जसवीर उर्फ नामी जो कन्नौज का निवासी है, के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल समेत चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ेंःMurder In Mathura : वृंदावन में युवक की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

कार से बरामद हुआ 35 किलो गांजाःबेला थानापुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से कार में करीब 35 किलो गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक सफेद कार बरामद की. घटना की सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम मुठभेड़ स्थल पर पहुंचीं और मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया. इसके बाद एसपी ने अस्पताल में जाकर घायल बदमाश का भी हाल-चाल जाना.

ये भी पढ़ेंः अमरोहा में सरकारी किताबों को रद्दी के भाव बेचने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details