उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

औरैया: जमीनी विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, भाई और रिश्तेदारों पर मर्डर का आरोप

By

Published : Apr 26, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 2:36 PM IST

परिजन.
परिजन.

09:54 April 26

जमीन के विवाद में अधेड़ की पीट पीटकर हत्या, सालों पर लगा हत्या का आरोप

जानकारी देते परिजन और सीओ सिटी सुरेंद्र यादव.

औरैया: जनपद में दो दिनों से गायब अधेड़ का शव खेतो में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के बेटे का कहना है कि जमीन के विवाद में बड़े भाई के रिश्तेदार सालों ने मिलकर उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के बेटे का यह भी आरोप है कि चाचा ने एक दिन पहले ही उसे फोन पर मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद आज सुबह उसके पिता का शव खेतों में पड़ा मिला.

मंगलवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भरसैन में पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्गों की हत्या कर दी गई. आरोप है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के भाई के सालों ने की है. मृतक का भाई गाजियाबाद में रहता है. मृतक सर्वेश के बेटे का आरोप है कि उसके पिता दो दिनों से गायब थे. आज सुबह गांव में ही गेंहू के खेतों में पिता का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जमीनी विवाद में अक्सर होती थी लड़ाई
भरसैन गांव के रहने वाले सर्वेश का गाजियाबाद में रहने वाले अपने सगे भाई से पुरानी जमीनी विवाद को लेकर भी मामला चल रहा था. जिसको लेकर कई बार सर्वेश व उसके भाई में विवाद भी हुआ. सर्वेश के भाई रिंकू के साले हर बार इस विवाद में शामिल होते और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते थे.

मृतक सर्वेश के बेटे का कहना है कि उसके पिता की हत्या भूसे के बंटवारे को लेकर उसके चाचा के सालो ने की है. दो दिन पहले ही गाजियाबाद में रहने वाले चाचा के रिश्तेदार सालों से उसके पिता का झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर उसने उस समय बीच बचाव किया, लेकिन तब चाचा के साले उसके पिता को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद उसके पिता साइकिल लेकर उनके पीछे चले गए और दो दिनों तक उनका कोई अता पता नही रहा. जबकि एक दिन पहले उसके चाचा रिंकू का गाजियाबाद से फोन आया और धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पिता ने मेरे सालों को गाली दी है. आप अपने पिता को बचा सकते हो तो बचा लेना. जिसके बाद आज सुबह उसके पिता का शव खेतों में पड़ा मिला है.

सीओ सिटी सुरेंद्र यादव ने बताया कि सुबह एक डेडबॉडी मिली थी. जिसकी पहचान भरसेन के रहने वाले सर्वेश नाम से हुई है. परिजनों का आरोप है कि सर्वेश की हत्या गाजियाबाद में रहने वाले उसके भाई रिंकू के सालो ने भूसे के विवाद में की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

इसे भी पढे़ं-जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बहू घायल

Last Updated : Apr 26, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details