औरैया:उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गणेश का पुरवा गांव में दो सगे भाइयों के बीच में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें रात में सोते समय बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी जब परिवार के अन्य सदस्यों को हुई तो कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
शुक्रवार की रात औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गणेश का पुरवा गांव में जमीनी बंटवारे के चलते दो सगे भाई जयप्रकाश उर्फ बड़े लल्ला और सत्य प्रकाश में जमीनी विवाद चल रहा था, लेकिन शायद छोटे भाई सत्यप्रकाश को इस चीज का अंदाजा भी नहीं हुआ होगा कि विवाद के चलते बड़ा भाई उसकी हत्या कर देगा.
सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पूर्वा गणेश गांव में दो भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. जिसमें बड़े भाई जयप्रकाश ने छोटे भाई सत्य प्रकाश की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढें-कासगंज: पुलिस की मुठभेड़ में दो पशु तस्कर जख्मी, पैर में लगी गोली