औरैया:जिले के सहायल थाना क्षेत्र में सुबह ऑटो से सवार होकर 5 शिक्षक सहित 12 लोग सहार की तरफ जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
- घटना से नाराज ग्रामीणों ने सहार औरैया मार्ग पर जाम लगाकर नाराजगी जताई.
- इसमें ग्रामीणों व पुलिस के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई.
- मौके पर पुलिस बल व सदर सीओ मौजूद हैं.
- पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.
- डीसीएम में फंसी टैम्पो को जेसीबी से निकाला जा रहा है.
- साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है और अभी बचाव कार्य जारी है.