औरैयाः शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर हुए भीषण सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे ट्राला ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. 16 मई को हुए इस हादसे में प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे ट्राले और डीसीएम में टक्कर हो गयी थी. इस हादसे में 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी थी.
औरैयाः 16 मई को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार - औरैया सड़क हादसा
यूपी के औरैया में 16 मई को हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे ट्राला ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि, 16 मई को जिले में प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे डीसीएम और ट्राले में टक्कर हो गयी थी. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गयी थी.
हादसे के बाद ट्राला का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि, आरोपी ट्राला ड्राइवर अख्तर खान कोर्ट में जाकर सरेंडर करने की फिराक में था लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे कचहरी रोड से गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पूछताछ में ड्राइवर अख्तर खान ने बताया कि हादसा तड़के सुबह झपकी आने से हुआ था, जिसके बाद ट्राला खड़ी डीसीएम में घुस गया थी. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.