उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैयाः 16 मई को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

यूपी के औरैया में 16 मई को हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे ट्राला ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि, 16 मई को जिले में प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे डीसीएम और ट्राले में टक्कर हो गयी थी. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गयी थी.

एएसपी औरैया कमलेश दीक्षित
औरैया हादसे का आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैयाः शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर हुए भीषण सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे ट्राला ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. 16 मई को हुए इस हादसे में प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे ट्राले और डीसीएम में टक्कर हो गयी थी. इस हादसे में 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी थी.

हादसे के बाद ट्राला का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि, आरोपी ट्राला ड्राइवर अख्तर खान कोर्ट में जाकर सरेंडर करने की फिराक में था लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे कचहरी रोड से गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पूछताछ में ड्राइवर अख्तर खान ने बताया कि हादसा तड़के सुबह झपकी आने से हुआ था, जिसके बाद ट्राला खड़ी डीसीएम में घुस गया थी. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details