औरैया: देर रात दिबियापुर स्थित फफूंद चौराहे पर एक डीसीएम में सवार होकर 23 लोग महाराष्ट्र से कन्नौज जनपद जा रहे थे. इन्हें सीएचसी अधीक्षक ने रुकवाया और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सभी लोगों का नाम व पता नोट करा कर स्क्रीनिंग में सही पाए जाने के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने उन्हें जाने दिया.
औरैया: महाराष्ट्र से कन्नौज जा रहे लोगों की डॉक्टरों ने की थर्मल स्क्रीनिंग
उत्तर प्रदेश के औरैया में डीसीएम से सवार होकर 23 लोग महाराष्ट्र से कन्नौज जनपद जा रहे थे. तभी देर रात जिले में सीएचसी अधीक्षक ने इनको रुकवाया. जहां इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और साथ ही सभी का नाम व पता नोट किया गया.
डीसीएम चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक दूध डेयरी में काम करने वाले 23 लोगों को लेकर कन्नौज जा रहा है. रास्ते में उनका कोई भी स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया, जिसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जिसमें सभी को स्वस्थ पाया गया.
स्क्रीनिंग के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव और डॉक्टर विजय आनंद की टीम ने मजदूरों की स्वास्थ्य की जांच की. वहीं महाराष्ट्र के नंबर की डीसीएम को देख डॉक्टरों की टीम ने जांच करने को प्रमुखता दी और जरूरी जांच कर उनकी डिटेल हासिल की.