उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: 5 अक्टूबर को कार्य बहिष्कार करेंगे बिजली कर्मचारी, डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक - auraiya power corporation employee strike

औरैया जिले में पांच अक्टूबर को बिजली कर्मचारियों के होने वाले कार्य बहिष्कार से पहले डीएम ने अधिकारियों संग बैठक की. डीएम ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों की हड़ताल से विद्युत व्यवस्था बाधित न हो.

अधिकारियों संग जिलाधिकारी की बैठक
अधिकारियों संग जिलाधिकारी की बैठक

By

Published : Oct 4, 2020, 7:30 AM IST

औरैया: जिले में पांच अक्टूबर कोबिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे.जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पांच अक्तूबर से होने वाले कार्य बहिष्कार को देखते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तमाम अधिकारियों संग बैठक की. जहां डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों की हड़ताल से विद्युत व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं. विद्युत बाधित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखी जाए. डीएम ने जल निगम को निर्देश दिए कि स्थानीय निकाय के सहयोग से सभी पेयजल योजनाओं में जनरेटर की व्यवस्था करें.

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी अस्पताल, टेलीफोन एक्सचेंज व राजकीय नलकूपों पर प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक व्यवस्था कराते हुए कार्मिकों की तैनाती अनिवार्य रूप से करा लें. रेलवे की सेवाएं बाधित न हो इसके लिए रेलवे के अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से जो संविदा कर्मचारी ट्रेड किए हैं. उनकी विद्युत उपकेंद्र में व्यवस्था सुनिश्चित करें.

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि भूतपूर्व सैनिकों की सूची उपलब्ध कराएं. इससे उप केंद्रों में एसएसओ के रूप में उनकी तैनाती करते हुए विद्युत उप केंद्रों का संचालन कराया जा सके. आईटीआई के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्युत ट्रेडों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराएं, जिससे विद्युत उप केंद्रों पर उनकी तैनाती कर संचालन कराया जा सके.

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स आदि की तैनाती कर दी जाए. जो कर्मचारी हड़ताल में भाग नहीं लेना चाहते, उनको सुरक्षा प्रदान की जाए. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान मौजूद रहे. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details