उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: बैठक में बोले DM, विकास कार्यों में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त

यूपी के औरैया जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

By

Published : Jun 24, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासकीय निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नियोजन विभाग, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आदि ने निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की.

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सरकार के संचालित विकास परक कार्यक्रमों व जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराए जाने का प्रयास किया जाए. कार्यों को पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था जिम्मेदार है. लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्थाओं व विभागों पर जरूरत पड़ने पर प्रभावी कार्रवई भी की जाएगी.

समयबद्ध तरीके से कार्य हो पूर्ण
निर्माणाधीन कार्यों में सरकारी धन का दुरुपयोग कदापि न किया जाए. जबरन निर्माण कार्यों में देर करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए. मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकताओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए और समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य को पूरा किया जाए. पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी गठित कराई जाए, उसके बाद ही संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाए. साथ ही रुके हुए निर्माण कार्यों के लिए आए हुए बजट के बाद जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराया जाए.

कार्रवाई के दिए निर्देश
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगौतीपुर में दो करोड़ 64 लाख की स्वीकृत लागत से ट्रॉमा सेंटर भवन का निर्माण होना है, जिसमें से एक करोड़ 32 लाख का बजट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुका है. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि इस मामले पर तेजी से कार्रवाई करते हुए ट्रॉमा सेंटर को निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाए. मौके पर मुख्य विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details