औरैया: यूक्रेन और रूस (ukraine russia war) के बीच हो रहे खूनी संघर्ष के कुछ भारतीय छात्र फंसे हुए हैं तो कुछ को वापस लाया जा चुका है. भारत सरकार यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को स्वदेश वापसी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है. रविवार की देर रात यूक्रेन से तिरंगा लेकर अपने घर औरैया पहुंचे दिव्यांशु शेखर (Divyanshu Shekhar) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
दिव्यांशु ने कहा कि वे दोनों देशों के बीच हुए खूनी संघर्ष की वो रातें नहीं भूल पाएंगे. चारों तरफ डर का माहौल था. वह दोनों देशों के बीच हुई लड़ाई में यूक्रेन के उज़ारॉड शहर में फंस गया था, जिसके बाद उसने सोशल मीडिया के जरिये भारत सरकार से स्वदेश लौटने की गुहार लगाई थी.