उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरेया: 'उज्जवला योजना' के लिए वितरकों ने चलाया जागरूकता अभियान, दी गई जानकारी - उत्तर प्रदेश खबर

औरेया जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम योजनाओं में से एक 'उज्जवला योजना' को लोगों तक पहुंचाने के लिए गैस एजेंसियां जागरूकता अभियान चला रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिले.

ETV BHARAT
'उज्जवला योजना' के लिए वितरकों ने चलाया जागरुकता अभियान.

By

Published : Jan 10, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरेया: गरीब लोगों को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया जा रहा है. 'उज्जवला योजना' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम योजनाओं में से एक है. इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंच सके. इसलिये औरेया जिले में भारत गैस वितरक 'जानकी गैस एजेंसी' लोगों को 'उज्जवला योजना' के प्रति जागरूक कर रही है.

'उज्जवला योजना' के लिए वितरकों ने चलाया जागरुकता अभियान.


दिबियापुर स्थित जानकी गैस एजेंसी के संचालक कृष्णा मिश्रा 'उज्जवला योजना' के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है. योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए गांवों में डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन किया गया है. इस योजना के तहत जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें तुरंत निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाएगा.

ईटीवी भारत ने जब उज्ज्वला योजना के लाभार्थी से बात की तो, उन्होंने बताया कि एजेंसी के कुछ लोग उनके घर आए थे और उन्हें चूल्हे पर खाना बनाते देख 'उज्जवला योजना' के तहत निशुल्क गैस वितरित किया.

इसे भी पढ़ें- औरैया में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव


अब तक 'उज्ज्वला योजना' के माध्यम से उनके द्वारा गांव-गांव जाकर गैस कनेक्शन वितरित करने का काम किया गया है, क्योंकि यह योजना प्रधानमंत्री जी की जनहित योजना है, तो इसमें सहभागिता भी जरूरी है.
- कृष्णा मिश्रा, संचालक,जानकी गैस एजेंसी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details