औरैयाः भाग्यनगर ब्लॉक में स्थित किसान इंटर कॉलेज में रविवार को प्रबंध समिति का चुनाव कराया गया. प्रबंध समिति के पूर्व प्रबंधक शैलेन्द्र गुप्ता समेत समिति के करीब 12 से अधिक सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार किया. सदस्यों का आरोप है कि किसान इंटर कॉलेज के साधारण सदस्यों को बिना सूचना दिए एवं कूटरचित तरीके से जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने करवाया है. साथ ही सदस्यों ने चुनाव को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई है.
समिति के पूर्व प्रबंधक शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक(DIOS) व पर्यवेक्षक पर गुपचुप व कूटरचित तरीके से प्रबंध समिति का चुनाव कराने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि रविवार को होने वाले प्रबंध समिति के चुनाव की जानकारी समिति के एक 12 से अधिक सदस्यों को किसी भी माध्यम से निर्वाचन की जानकारी नहीं दी गयी. आनन-फानन में सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी से विद्यालय में अन्य साथियों के साथ पहुंचकर चुनाव का बहिष्कार किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक(DIOS) ने चुनाव के लिए जिस पर्यवेक्षक को नियुक्त किया. वह भी प्रबंधक पद के दावेदार व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव के रिश्तेदार संतोष यादव को चुनाव पर्यवेक्षक बनाने का आरोप लगाया, जिससे से चुनाव एकतरफा कराया जा सके.