औरैया: कहते है प्यार अगर सच्चा हो तो जीते जी क्या, बल्कि मरने के बाद भी एक दूसरे के रहते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण औरैया जनपद में देखने को मिला. वर्षों से सात जन्मों तक साथ जीने का सपना संजोए बिधूना कोतवाली क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले के रहने वाले प्रेमी जोड़े की कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों का प्यार इतना सच्चा था कि भगवान ने भी उन्हें एक साथ अपने पास बुला लिया. दोनों वर्षों के इंतजार के बाद 9 दिसम्बर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे.
बता दें कि बिधूना कोतवाली क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले के रहने वाले सचिन और सोनी एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. वर्षों से दोनों एक साथ जीने के सपने संजोए हुए थे और भला संजोते भी क्यों नहीं इन प्रेमी युगल को पता था कि अगर उनका प्यार सच्चा होगा तो उन्हें जरूर मिलेगा. हुआ भी ऐसा वर्षों के प्यार को तो अब प्रेमी-प्रेमिका के परिवार की भी सहमति मिल चुकी थी. दोनों के परिवारजनों की रजामंदी से 9 दिसम्बर को दोनों की शादी होनी थी.