उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: लापता 17 वर्षीय किशोर का नदी के किनारे मिला शव - औरैया में 17 वर्षीय किशोर लापता

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 17 वर्षीय लापता किशोर का शव नदी के किनारे मिला है. 18 अगस्त को परिजनों ने किशोर के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी थी.

etv bharat
जानकारी देती पुलिस अधीक्षक सुनीति.

By

Published : Aug 24, 2020, 7:19 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले के उडे़लापुर गांव के समीप पुरहा नदी के किनारे झाड़ियों में एक किशोर का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. चरवाहों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान अजय कुमार पुत्र पातीराम के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या कर शव नदी में फेंके जाने का आरोप लगाया है. घटना बिधूना कोतवाली क्षेत्र की है.

कस्बा के अंबेडकर नगर उटकपुरा निवासी पातीराम का 17 वर्षीय बेटा अजय कुमार 18 अगस्त को घर से बाजार के लिए निकला था. काफी देर बाद भी जब वह घर वापस नहीं आया, परिजन उसकी तलाश में जुट गए. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला.

इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आंशका जताते हुए हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की तरफ से मामले में कार्रवाई नहीं होने पर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी, जिस पर सीओ ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

वहीं रविवार की देर शाम पुरहा नदी में हमीरपुर व उडे़लापुर के बीच चरवाहों ने एक शव को पानी में झाड़ियों के बीच फंसा देखा. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला.

घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन का विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि मृतक किशोर के परिजनों के शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details