औरैया: जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से आए दिन कई लोग दम तोड़ रहे हैं. इसके बाद परिजन मृतकों के शवों को लेकर खुद को संक्रमण से बचाने के लिए शवों को अधजला व ऐसे ही जल में प्रभाव कर देते हैं. घाट पर किनारे पड़े शवों को कुत्ते नोच-नोच कर खाते हैं. जिससे संक्रमण होने का खतरा लगातार बना हुआ हैं.
दो-तीन शव पानी में उतराते दिखे
गुरुवार को ईटीवी भारत की टीम ने औरैया जनपद के शेरगढ़ घाट पर पहुंचकर पड़ताल की. जिसमें एक साथ कई चिंताएं जलती हुई दिखाई दी. कुछ चिताओं की आग पूरी हो चुकी थी, लेकिन शव पूरी तरह नहीं जले थे. इसी दौरान नदी किनारे से लेकर बीच धार तक दो-तीन शव पानी में उतराते दिखे. वहीं आसपास मौजूद लोगों का मानना है कि लोग संक्रमण से बचने के लिए शवों को अधजला ही नदी में प्रवाहित कर देते हैं.