औरैयाःअछल्दा थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज(Adarsh Inter College) में एक शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत(Dalit student death) हो गई. बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा था. इसके बाद करीब 18 दिन तक छात्र मौत से जंग लड़ता रहा और सोमवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
अक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव घर पहुंचते ही परिजनों व भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने आदर्श इंटर कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा काटा. बताया जा रहा है कि परिजन अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ी भी फूंक दी. फिलहाल क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पूरे जिले की फोर्स मौके पर मौजूद है. घटना के बाद प्रशांत कुमार आईजी रेंज कानपुर, औरैया डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एसपी चारू निगम मौके पर पहुंचे हैं.
क्या है पूरा मामला?
अछल्दा थाना क्षेत्र के कस्बा फफूंद रोड स्थित आदर्श इंटर कॉलेज(Adarsh Inter College) में वैशोली गांव निवासी निखित कुमार(15) दसवीं का छात्र था. छात्र के पिता राजू दोहरे ने बताया कि 7 सितंबर को सामाजिक विज्ञान के टीचर अश्वनी सिंह(Teacher Ashwani Singh) ने क्लास में टेस्ट लिया था. टेस्ट के लिए उनके बेटे ने खूब तैयारी भी की थी. वह पढ़ने लिखने में होशियार था, लेकिन टेस्ट में उसने कोई शब्द गलत लिख दिया. इसी बात को लेकर टीचर अश्वनी सिंह ने उनके बेटे के बाल पकड़कर लात-घूसों और डंडों से इतना पीटा कि वह स्कूल में ही बेहोश हो गया.
शिक्षक ने कुछ दिन तक कराया था इलाज
पिटाई से घायल छात्र की हालत को देखकर परिजनों ने पहले तो शिक्षक को धमकाया. वहीं, प्रिंसिपल के दखल के बाद टीचर अश्वनी सिंह(Teacher Ashwani Singh) ने उसका इलाज इटावा के एक प्राइवेट अस्पताल में कराने की बात कही. शिक्षक के मुताबिक इलाज के दौरान करीब 40 हजार का खर्च आया. डाक्टरों ने बताया कि बच्चे को बहुत सारी अंदरूनी चोटें आई थी. वहीं, जब इटावा के डॉक्टरों से मामला नहीं संभला तो पहले बच्चे को लखनऊ रेफर कर दिया.