उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान की हत्या, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित - एएसपी दिगंबर कुशवाहा

औरैया में एक ग्राम प्रधान की घर से थोड़ी ही दूरी पर हत्या कर दी गई. परिजनों ने चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है. हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं.

crime news In Auraiya
crime news In Auraiya

By

Published : Jul 27, 2023, 7:13 AM IST

घटना की जानकारी देतीं एसपी चारू निगम.

औरैयाःजिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान की हत्या कर दी गई. आरोप है कि क्षेत्र के शहबदिया गांव के प्रधान को चुनावी रंजिश के चलते मौत के घाट उतारा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात की जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने मामले के खुलासे के लिए 4 टीमें गठित की हैं. प्रधान की हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी के साथ ही एएसपी दिगंबर कुशवाहा, कोतवाली भी पुलिस मौके पर पहुंचे.

एसपी चारू निगम ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र के ग्राम शहबदिया प्रधान रमाकांत दोहरे उर्फ रिंकू की हत्या की सूचना मिली थी. वह बुधवार रात करीब 8 बजे अपने एक साथी के साथ बाइक से निकले थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वह घर से 500 सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब के पास रुक कर वो किसी से फोन पर बात कर रहे थे. इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. इससे ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गयी.

पुलिस जांच में सामने आया है कि गांव के ही रहने वाले उदयवीर ने एक हमलावर को मौके से भागते हुए देखा. इसके बाद जब उदयवीर मौके पर पहुंचा, तो वहां प्रधान का खून से लथपथ शव पड़ा था. इसके बाद पर उसने इस घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को जानकारी दी. एसपी चारु निगम ने बताया कि प्रधान का सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत था. प्रधान को गोली मारी गई या फिर किसी धारदार हथियार से वार किया गया. इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. परिवार के तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस, एसओजी के साथ चार टीमें लगाई गई हैं.

ग्राम प्रधान के सरेआम हत्या से लोग काफी दहशत में हैं. काफी देर तक गांव के लोग घरों से बाहर नहीं निकले. पुलिस के पहुंचने के बाद इक्का-दुक्का लोग बाहर निकलने की हिम्मत जुटा सके. इस बीच पुलिस पूछताछ में भी लोग कुछ भी बोलने से कतराते दिखे. वहीं, परिजनों ने रंजिश के चलते हत्या किए जाने की बात कही है. वहीं, मृतक के भाई राजकुमार ने बताया कि चुनाव के बाद से ही गांव के कुछ लोगों से रमाकांत की रंजिश चल रही थी.

ये भी पढ़ेंःरात में फसल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details