औरैयाःपुलिस को शनिवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. औरैया पुलिस ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया. मुठभेड़ की सूचना पर एसपी चारू निगम, एएसपी दिगंबर कुशवाहा और सीओ बिधूना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जायजा लिया.
एसपी चारू निगम ने बताया कि शनिवार को एक पीड़िता ने थाना बिधूना में तहरीर दी थी. उसने बताया था कि वह रायबरेली की रहने वाली है और बिधूना में अपनी बहन के यहां इलाज कराने के लिए आई थी. इसी दौरान बगल का रहने वाला सुमित नारायण उर्फ टिंकू यादव उसे 16 जून को जबरन उठाकर ले गया और उसे बंधक बनाकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस बीच शनिवार को पीड़िता वहां से किसी तरह भागी और थाने पहुंची.