औरैया: सहायल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक शख्स ने छत पर सो रही पत्नी व उसके प्रेमी को रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया. इससे गुस्सा कर उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही घटना की जानकारी डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
दरअसल, सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की पत्नी का गांव के ही एक शख्स के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार रात लगभग एक बजे महिला का पति घर में नीचे सो रहा था. वहीं, उसकी पत्नी छत पर सो रही थी. इसी बीच मौका पाकर उसका प्रेमी भी किसी तरह से छत पर पहुंच गया. दोनों रंगरेलियां मनाने में व्यस्त हो गए. तभी अचानक से महिला के पति की नींद खुल गई. उसने छत पर किसी के होने की आहट महसूस की. वह भी छत पर जा पहुंचा. तभी उसकी नजर छत पर रंगरेलियां मना रही पत्नी और उसके प्रेमी पर पड़ी. यह देखकर वह अपना आपा खो बैठा. उसने महिला के प्रेमी को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद फिर उसके हाथ पैर रस्सी से बांधकर छत पर डाल दिया. इसके बाद अपनी पत्नी के भी हाथ पैर बांध दिए. फिर दोनों की ईट से कूंचकर हत्या कर दी.