उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी और उसके प्रेमी को रंगरलियां मनाते पति ने पकड़ा, ईंट से कूंचकर कर दी दोनों की हत्या - औरैया में महिला और उसके प्रेमी की हत्या

औरैया में एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. उसने दोनों को रात में छत पर रंगरलियां मनाते पकड़ लिया था. इससे वह अपना आपा खो बैठा और उसने इस घटना को अंजाम दिया.

औरैया
औरैया

By

Published : Jun 15, 2023, 10:06 AM IST

औरैया: सहायल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक शख्स ने छत पर सो रही पत्नी व उसके प्रेमी को रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया. इससे गुस्सा कर उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही घटना की जानकारी डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

दरअसल, सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की पत्नी का गांव के ही एक शख्स के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार रात लगभग एक बजे महिला का पति घर में नीचे सो रहा था. वहीं, उसकी पत्नी छत पर सो रही थी. इसी बीच मौका पाकर उसका प्रेमी भी किसी तरह से छत पर पहुंच गया. दोनों रंगरेलियां मनाने में व्यस्त हो गए. तभी अचानक से महिला के पति की नींद खुल गई. उसने छत पर किसी के होने की आहट महसूस की. वह भी छत पर जा पहुंचा. तभी उसकी नजर छत पर रंगरेलियां मना रही पत्नी और उसके प्रेमी पर पड़ी. यह देखकर वह अपना आपा खो बैठा. उसने महिला के प्रेमी को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद फिर उसके हाथ पैर रस्सी से बांधकर छत पर डाल दिया. इसके बाद अपनी पत्नी के भी हाथ पैर बांध दिए. फिर दोनों की ईट से कूंचकर हत्या कर दी.

दोनों के मरने के बाद हत्या आरोपी ने डायल 112 पर फोन करके खुद पुलिस को घटना की जानकारी दी. एक साथ दो लोगों की हत्या की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम, एएसपी दिगंबर कुशवाहा, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सहित औरैया, दिबियापुर, फफूंद व सहायल थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त ईंट के साथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:छात्रा ने पीएम-सीएम से लगाई गुहार, बोली-AMU प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं हुई तो सुसाइड कर लूंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details