उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाप रे! डंफर की बैटरी में शार्ट सर्किट से आग; पहले केबिन जला...फिर सबकुछ राख, Video - सीओ भरत पासवान

आगरा-जालौन नेशनल हाईवे पर एक डंफर में अचानक आग (Fire in Dumper) लग गई. देखते ही देखते डंफर जलकर राख हो गया.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:59 AM IST

सीओ ने बताया.

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में आगरा-जालौन नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंफर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने डंफर को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर औरैया फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग लगने के कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. बताया जा रहा है कि डंफर में आग बैटरी में शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.

बता दें कि मैनपुरी निवासी बृजकिशोर आगरा निवासी अरविंद शर्मा का डंफर चलाते हैं. हमेशा की तरह वह शनिवार की शाम 7 बजे डम्पर लेकर लेकर आगरा से जालौन की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे के औरेया जनपद के पूठा गांव के पास अचानक डंफर में शार्ट सर्किट की वजह से केबिन में आग लग गई और धुआं भर गया.

बृजकिशोर के कुछ समझने से पहले आग ने डंफर को अपनी चपेट में ले लिया. चालक ने डंफर रोककर बाल्टी के पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं कर सका. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को जानकारी दी. आग लगने की जानकारी पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इस पूरे मामले में अजीतमल सीओ भरत पासवान ने बताया कि नेशनल हाईवे पर एक डम्पर में आग लगने की सूचना मिली थी. हाईवे पर जाम लग गया था. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि मौके पर स्थिति को काबू में कर लिया गया है. साथ ही यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है.

यह भी पढ़ें- कड़ाके की सर्दी में आशा संगिनी रोज नहाने का बनाती दबाव, आशाओं ने बयां किया दिल का दर्द

यह भी पढ़ें- शिमला जैसी ठंड आई: यूपी के कई जिलों में पारा पांच डिग्री से नीचे, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details