औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही पर दबंग चालक द्वारा कार चढ़ाने का प्रयास किया गया. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार समेत चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस की चेकिंग के दौरान गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
बता दें कि मंगलवार को लखनऊ एएसपी स्वेता श्रीवास्तव के एकलौते 10 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि औरैया जनपद में मंगलवार की शाम ऐसा और मामला सामने आ गया. यहां शहर के बीचों बीच सुभाष चौक पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक ओमनी वैन सवार चालक ने ट्रैफिक सिपाही पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि सिपाही ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया.
मुकदमा हुआ दर्ज
शहर के चौराहे पर तैनात होमगार्ड अरविंद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिन उसकी ड्यूटी सुभाष चौक पर लगी थी. इसी बीच पर सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को हटवाने चला गया, इसी दौरान एक सफेद रंग की ओमनी कार के चालक ने चौराहे पर चेकिंग कर रहे सिपाही के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने कार समेत चालक को किया गिरफ्तार
सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सुभाष चौक पर एक सिपाही के द्वारा एक वैन को रोकने का प्रयास किया गया. इसी दौरान कार चालक ने सिपाही के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए मौके से फरार हो गया. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के बहाने 63 हजार में बेच दी सहेली, कार में शोर मचाने पर लोगों ने बचाया
यह भी पढ़ें- ASP के बेटे को टक्कर मारने वाली गाड़ी 200 की स्पीड से भाग रही थी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात