औरैया: पतंजलि योगपीठ में इलाज के रजिस्ट्रेशन के लिए एक ठग ने अपर जिला जज सीनियर डिवीजन (एडीजे) को ही ठगी का शिकार बना लिया. ठग ने एडीजे से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 88 हजार रुपये की ठगी कर ली. जज ने सदर कोतवाली में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
अपर जिला जज सीनियर डिवीजन (एडीजे) जीवक कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 2 जून, 3 जून और 4 जून को उनके साथ साइबर ठगी की घटना हुई. उन्होंने बताया कि पतंजलि योगपीठ में इलाज के लिए उन्होंने नेट से सर्च किया. इसके बाद नेट के माध्यम से उन्हें एक नम्बर मिला. इस पर फोन करने पर उसने अपना पता रजिस्ट्रेशन काउंटर का बताया.
एडीजे से फोन पर हुई बात में ठग ने पतंजलि योगपीठ में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर आधार कार्ड और पैसे खाते में डालने की बात कही. ठग के कहे अनुसार, जज ने 2 जून 2023 को अपना व अपने पिता का आधार कार्ड और 15 हजार रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए. तीन दिनों में ठग ने एडीजे से करीब 88 हजार रुपये की ठगी कर ली.