उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 9 लोगों को कार ने रौंदा, दो बालिकाओं सहित तीन की मौत - आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार ने लोगों को रौंदा

औरैया में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Accident on Agra Lucknow Express Way) पर रविवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. वाहन का इंतजार कर रहे नौ लोगों को कार ने इतनी तेज टक्कर मारी कि दो बालिकाओं सहित तीन लोगों की जान (Three died in Auraiya Road Accident) चली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 3:50 PM IST

औरैया:एरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैन के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार को पुल पर सवारी का इंतजार कर रहे 9 लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. यह नहीं टक्कर मारते हुए कार तेजी से निकल गई. हादसा होते ही अफरा-तफरी मच गई. वहां लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां दो बालिकाओं सहित तीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस और एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी ले जाने का सिलसिला शुरू हुआ. चीख-पुकार के बीच एक ही परिवार के लोग बुरी तरह से खून से लथपथ नजर आए. इसमें से अस्पताल पहुंचे नगला पहाड़ी निवासी 8 वर्षीय आराध्या पुत्री सोनू सिंह, 10 वर्षीय गुनगुन पुत्री रमन सिंह और 40 वर्षीय रमन सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सीओ बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि तीन लोगों की मौत की पु​ष्टि हुई है. अन्य घायलों का उपचार कराया जा रहा है. कुछ घायलों को सैफई रेफर किया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दादा-पोते समेत तीन की मौत, रात भर सड़क पर पड़े रहे तीनों के शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details