औरैया: जनपद कानपुर देहात के रहने वाले एक प्रेमी युगल ने एक होने की उम्मीद छोड़ चुके थे. मगर सदर कोतवाली पुलिस ने दोनो की शादी कोतवाली में ही करा दी. जिससे दोनों के चेहरे पर छाई मायूसी खुशी में बदल गयी. दोनों की आंखों से छलके आंसू उनकी खुशी के गवाह थे.
बता दें कि शुक्रवार को कानपुर देहात के मंगलपुर की रहने वाली प्रियंका और ग्राम सबलपुर कानपुर देहात के रहने वाले वेद प्रकाश एक दूसरे से चार साल से रिलेशनशिप में थे. वक्त गुजरता गया कुछ समय बाद लड़के की सरकारी नौकरी लग गई. जिसके बाद लड़के के घर वाले दोनों की शादी के खिलाफ हो गए. लड़के की शादी कहीं और तय कर दी गई. लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी, आखिरकार औरैया सदर कोतवाली पुलिस ने बाराती बन कोतवाली में ही दोनों की शादी करवा दी.
थाने में ही प्रेमी प्रेमिका की कराई शादी यह भी पढ़ेंः
कब्रिस्तान में बांधकर की अपहृत युवक की पिटाई, मामले में एक गिरफ्तार
युवती ने बताया कि वह दोनों चार साल से एक दूसरे से रिलेशनशिप में रह रहे थे. जिसको लेकर दोनों ने अपने घर वालों को बता दिया था, साथ ही बोल भी दिया था कि शादी वह एक दूसरे से ही करेंगे. लेकिन वेदप्रकाश लगातार प्रियंका से कह रहा था कि उसके घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी है. इसके बाद उसने वेदप्रकाश को काफी समझाया लेकिन वह अपने परिवार के खिलाफ जाने से इनकार करता रहा. फिर भी प्रियंका उसको समझाती रही. लेकिन वेदप्रकाश ने उसकी एक न सुनी. तभी मजबूरी में उसने पुलिस को सूचना दी और अखिरकार पुलिस ने दोनों को कोतवाली ले आई और एक दूसरे की शादी करा दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप