औरैया:जिले की सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विधायक रमेश दिवाकर को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार की सुबह उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. विधायक की मौत की सूचना मिलने के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ गई.
कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का निधन - भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का निधन
कोरोना वायरस से ग्रसित औरैया सदर सीट से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की मौत हो गई. उनका इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में चल रहा था. विधायक की मौत की सूचना से जिले में शोक की लहर दौड़ गई.
औरैया सदर सीट से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की मौत
इस भी पढ़ें-कोरोना से संक्रमित संगीतकार श्रवण का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
सदर भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इलाज के बाद भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था. शुक्रवार की सुबह रमेश दिवाकर ने आखिरी सांस ली. उनके निधन की सूचना से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं समेत पूरे जिले में शोक की लहर है.