औरैया:16 मई को हुए भीषण सड़क हादसे पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशू तिवारी ने सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने कहा कि श्रमिकों के साथ लापरवाही वाला रवैया सरकार अपना रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू तिवारी ने औरैया हादसे पर सरकार को घेरा - कांग्रेस प्रवक्ता अंशू तिवारी का सरकार पर हमला
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए सड़क हादसे पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशू तिवारी ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
औरैया हादसे के बाद श्रमिकों के शवों को झारखंड भिजवाने के मामले पर अंशू तिवारी ने कहा कि सरकार ने अभी तक कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गाज सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर गिराकर इतिश्री कर ली है. ऐसे में प्रदेश सरकार को मामले की गंभीरता लेते हुए कार्रवाई करने की जरूरत थी.
इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि श्रमिकों की चिंता लगातार राहुल गांधी के द्वारा जताई जा रही थी. मगर सरकार ने विपक्ष की एक न सुनी और अपनी मनमानी करती रही, जिस तरह अन्य सरकारों ने विपक्ष को साथ लेकर कार्य किये हैं. उस हिसाब से इस वर्तमान सरकार ने विपक्ष को कभी तवज्जो नहीं दी है. साथ ही प्रियंका गांधी द्वारा श्रमिकों के लिए बसों की सहायता मामले पर भी अंशू तिवारी ने सरकार पर कहा कि सरकार ने जो काम अब किया है, वह काम पहले भी कर सकती थी.